logo

Budget Session 2022 : स्पीकर महोदय! पिछड़ों को आरक्षण देकर ही राज्य में हो पंचायत चुनाव

panchayatelection_2022.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। चौथे दिन विधानसभा में पंचायत चुनाव का मुद्दा उठाया। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने पंचायत चुनाव शीघ्र कराने की मांग उठाई। कहा कि स्पीकर महोदय! राज्य में पंचायत चुनाव होना है,लेकिन इससे पहले राज्य में पिछड़ों का आरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए। इसे लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। 

पिछड़ों का आरक्षण खत्म किया गया
वरिष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने काह कि पंचायत चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया गया है। ये ठीक नहीं है। इसके पहले इसी मांग को लेकर बीजेपी विधायक वेल में आ गए ते। स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने उनको अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया, तब जाकर विधायक माने और अपनी-अपनी सीट पर चले गए। हालांकि, मांग उठाई जाती रही। 

बीजेपी के आरोपों पर बन्ना गुप्ता का जवाब
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पिछड़ों का आरक्षण भारतीय जनता पार्टी ने ही खत्म किया। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद बीजेपी विधायक दोबारा हंगामा करने लगे।