रांची:
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सोमवार को बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार जेल मैन्युअल का उल्लंघन किया जा रहा है। ढुल्लू महतो ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में जेल मैन्युअल का उल्लंघन किया जा रहा है। जेल से रंगदारी मांगी जा रही है।
धनबाद से लगातार आ रहे मामले
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। व्यवसायियों को धमकाया जा रहा है। रंगदारी मांगी जाती है। ढुल्लू महतो ने सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार काफी गंभीर है। जल्द कार्रवाई होगी।
संसदीय कार्यमंत्री ने क्या जवाब दिया
ढुल्लू महतो के सवाल पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य के सभी जेलों में धार्मिक अनुदेशक और जेल विजिटर्स के रूप में गैर-सरकारी सदस्यों को मनोनीत किया जायेगा। जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन करवाया जायेगा। दोषी पाए जाने पर कैदियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार गंभीर है।