logo

मानसून सत्र 2022 : BJP ने स्पीकर से पूछा सवाल, जब सदन में थे ही नहीं तो जेपी पटेल का कैसे हुआ निलंबन

a716.jpg

रांची: 

मंगलवार को दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इसके पहले विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्पीकर रविन्द्रनाथ महतो से पूछा कि आपने किस आधार पर जयप्रकाश पटेल को निलंबित किया। उन्होंने स्पीकर को बताया कि जेपी पटेल तो उस दौरान सदन के अंदर थे नहीं।

ऐसे में निलंबन का क्या आधार है। उन्होंने कहा कि क्या अब सदन के अंदर बीजेपी विधायक अपनी बात भी नहीं रख सकते हैं। इसके बाद जेपी पटेल का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर विधायक हंगामा करने लगे।

बीजेपी के सभी विधायकों को निलंबित करें! 
बिरंचि नारायण ने कहा कि निलंबन गलत हुआ है। भाजपा के सभी विधायकों को निलंबित करें। इसके बाद भाजपा विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए।