द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 10 किलोमीटर के दायरे में कुक्कुट उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के अंदर किसी भी जीवित या मृत मुर्गे, अंडे और कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी से कुक्कुट प्रक्षेत्र में मुर्गियों की मौत हो रही थी। 25 फरवरी को सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 27 फरवरी को कोलकाता की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद भोपाल में हुई जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट*शनिवार को राज्य सरकार को भेजी गई। केंद्र सरकार ने भी राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
सतर्कता के लिए बनी विशेष टीमें
जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया। ये टीमें संक्रमित क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं और मुर्गियों के सैंपल ले रही हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणि ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल अंडा और चिकन न खाएं, क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि समय पर सतर्कता बरतने और उचित कदम उठाने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।
संक्रमित मुर्गियों और फीड को किया जा रहा नष्ट
राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक डॉ. आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संक्रमित मुर्गियों और उनके चारे (फीड) को नष्ट किया जा रहा है। इसके अलावा सैंपलिंग का काम भी जारी है। प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।