logo

धनबाद में बाइक और स्कूल वैन की टक्कर, स्थानीय लोगों ने वैन चालक की कर दी पिटाई

VAN1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार सुबह एक बाइक और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद स्कूल वैन सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में बाइक सावार 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा वैन में बैठे 5 बच्चों को चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि यह स्कूल वैन हरिहरपुर थाना के जीतपुर स्थित डीनोबाली स्कूल का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वैन ड्राईवर को हिरासत में ले लिया। साथ ही वैन और बाइक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वैन चालक की जमकर पिटाई कर दी। उनका कहना है कि इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है, लेकिन उनकी ऐसी लापरवाही बच्चों को खतरे में डाल सकती है। इसलिए स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन और वैन चालक के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाही करने की अपील की है।

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज धनबाद न्यूज धनबाद लेटेस्ट न्यूज Jharkhand News Jharkhand Latest News Dhanbad News Dhanbad Latest News