logo

बिहार का इनामी अपराधी हजारीबाग में पकड़ा गया, 2023 से फरार था 

arrested1.jpg

हजारीबाग 

बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को झारखंड के हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी अजय राय को गिरफ्तार किया। मीडिया में इसकी खबर आज दी गयी है। बता दें कि अजय 2023 में अपराध करने के बाद से फरार था। पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सहारावत ने बताया कि अजय, जो बुद्धा कॉलोनी का निवासी है, पर 50,000 रुपये का इनाम था।
उन्होंने कहा, "अजय पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित करीब 9 मामले दर्ज हैं। वह जमीन कब्जाने जैसे अपराधों में भी शामिल था। उसके अपराधों से कमाई गई सारी संपत्ति जब्त की जाएगी।"

 

Tags - Bihar Bihar News Bihar ।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi