हजारीबाग
बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को झारखंड के हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी अजय राय को गिरफ्तार किया। मीडिया में इसकी खबर आज दी गयी है। बता दें कि अजय 2023 में अपराध करने के बाद से फरार था। पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सहारावत ने बताया कि अजय, जो बुद्धा कॉलोनी का निवासी है, पर 50,000 रुपये का इनाम था।
उन्होंने कहा, "अजय पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित करीब 9 मामले दर्ज हैं। वह जमीन कब्जाने जैसे अपराधों में भी शामिल था। उसके अपराधों से कमाई गई सारी संपत्ति जब्त की जाएगी।"