logo

यूपी से ज्यादा मिलेगा बिहार के किसानों को गन्ने का मूल्य, नीतीश सरकार ने की 10% की बढ़ोत्तरी 

नीतिश_कुमार.jpg

पटना 
बिहार में अब गन्ने का दाम पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (यूपी) से भी ज्यादा मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान गन्ने के मूल्य में 10 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके साथ ही, गन्ना किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हुए दाम पर अपनी फसल बेचने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि बिहार के किसानों को अब यूपी के किसानों से ज्यादा गन्ने का दाम मिलेगा, जिससे किसानों में खुशी की लहर है।

जहां यूपी में उच्च कोटि के गन्ने का दाम 370 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं बिहार में इस श्रेणी के गन्ने का दाम 375 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बिहार के किसानों को यूपी के किसानों से 5 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-2 प्रखंड स्थित संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में अपने दौरे के दौरान यह घोषणा की।

पहले की बढ़ोतरी के बाद, उच्च कोटि के गन्ने का मूल्य 365 रुपये, सामान्य कोटि का 355 रुपये, और निम्न कोटि का 335 रुपये प्रति क्विंटल था। अब इनकी कीमतों में 10-10 रुपये प्रति क्विंटल की और वृद्धि की गई है। इसके बाद, उच्च कोटि के गन्ने का मूल्य 375 रुपये, सामान्य कोटि का 365 रुपये, और निम्न कोटि के गन्ने का मूल्य 345 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। वहीं, यूपी में उच्च कोटि के गन्ने का दाम 370 रुपये, और सामान्य कोटि का दाम 360 रुपये प्रति क्विंटल है।


 

Tags - Bihar News Biheer Hindi News Bihar Latest News Farmers Sugarcane UP Nitish Government