द फॉलोअप डेस्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 13वें महाधिवेशन में संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा रहा है। पार्टी अपने संविधान में संशोधन कर कार्यकारी अध्यक्ष का पद खत्म कर रही है। अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और संस्थापक शिबू सोरेन को नया पद संस्थापक संरक्षक दिया जाएगा। महाधिवेशन के दूसरे दिन 15 अप्रैल यानी आज संविधान संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद हेमंत सोरेन पूरी तरह से पार्टी की कमान संभालेंगे। महाधिवेशन के पहले दिन पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा।