logo

JSSC-CGL परीक्षा करानेवाली एजेंसी को बड़ा झटका, HC ने खारिज की याचिका, कहा- ब्लैकलिस्टेड करने का फैसला सही

HIGHCOURTNEW.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड हाईकोर्ट ने 28 जनवरी को JSSC-CGL परीक्षा कराने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी सतवत इन्फो सोल प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने एजेंसी की याचिका खारिज करते हुए JSSC द्वारा इसे ब्लैकलिस्ट करने के फैसले को सही ठहराया है। JSSC-CGL परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने सतवत इन्फो सोल प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाए। इस पर एजेंसी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नोटिस को चुनौती दी थी। 

हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने JSSC के फैसले को सही मानते हुए एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का आदोश दिया था। इसके खिलाफ एजेंसी ने फिर से अदालत का रुख किया। लेकिन अदालत ने इस बार भी सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा। JSSC की ओर से मामले में अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने अदालत में दलीलें पेश की। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एजेंसी की याचिका को खारिज कर दिया। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News JSSC-CGL Exam Agency High Court petition rejected