logo

वोटिंग के एक दिन पहले ED की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-बंगाल के 17 जगहों पर छापेमारी; जानिए वजह 

ed68.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले बड़ा एक्शन लिया गया है। इसे लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल में करीब 17 जगहों पर ED की टीम छापेमारी कर रही है। मामला बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का बताया जा रहा है। क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 16 सितम्बर को ED ने झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ के मामले की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इससे कथित तौर पर काले धन की सप्लाई हुई थी। इसी मामले की जांच के लिए ED की टीम रांची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन,आश्वी डायग्नोसिस समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के पाकुड़, 24 परगना और कोलकाता सहित कई इलाकों में भी ED की छापेमारी चल रही है। चुनाव के एक दिन पहले लिया एक्शन
बता दें कि झारखंड में कल यानी 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। यह बुधवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्धारित है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को होगा। इसके एक दिन पहले ED ने घुसपैठ और तस्करी से जुड़े मामले में राज्य में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी हो कि चुनाव से पूर्व प्रचार-प्रसार के लिए राज्य में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर घुसपैठ में मदद करने का आरोप लगाया है। 
 

Tags - ED Raid Jharkhand Bengal Illegal infiltration Jharkhand News Election News National News Assembly Elections 2024