द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद में शनिवार की देर रात सीबीआई की टीम ने ईसीएल के मुगमा क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा तथा हाजरी क्लर्क गौर रवानी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल श्यामपुर बी कोलियरी में कार्यरत मोहम्मद सलीम की शिकायत पर सीबीआई की टीम निरसा पहुंची थी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सलीम की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर प्रबंधक ने 20 हजार घूस की मांग की थी। नाराज सलीम ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी।
बीती रात सीबीआई के कहने पर सलीम पैसे जब लेकर पहुंचा और हाजरी क्लर्क को बीस हजार रुपए दिए तभी वहां उपस्थित सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ में उसने प्रबंधक प्रवीण मिश्रा का नाम बताया। फिर उसके बाद सीबीआई प्रबंधक के गोपालपुरा स्थित आवास पहुंची। जहां से प्रबंधक को घर में रखे लैपटॉप और कुछ जरूरी कागजातों के साथ गिरफ्तार कर ले गई। सीबीआई की टीम दोनों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है।