द फॉलोअप डेस्क
भानु प्रताप प्रसाद की आज कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने भानु की रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि ED ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन उन्हें 4 दिन ही दिया गया है। बता दें कि भानु प्रसाद 6 फरवरी से ईडी की रिमांड पर हैं। जमीन घोटाला मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है।
10 फरवरी को भानु को बड़गाई अंचल के विवादित जमीन लेकर गई थी ईडी
गौरतलब है कि 10 फरवरी को ईडी की टीम भानु प्रताप से बड़गाई अंचल के विवादित जमीन लेकर गई थी। यहां उनसे ऑन द स्पॉट पूछताछ की। बता दें कि जिस मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ हो रही है। इस मामले पर कार्रवाई सबसे पहले 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बढ़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी। यहां से एजेंसी को कई दस्तावेज बरामद हुए थे। वहीं मोबाइल से भी कई जमीनों की जानकारी मिली थी। इसी केस को आधार बनाकर ED ने जांच शुरू कर दी थी। 14 अप्रैल को इस मामले में ED ने पहली बार 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। करीब 23 दिन बाद रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन की गिरफ्तारी हुई। छवि से पूछताछ के आधार पर 31 जुलाई को न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था और उनके ठिकाने पर छापेमारी की थी, जहां से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। ईडी ने भानु प्रताप के विरुद्ध जालसाजी, सरकारी दस्तावेज के दुरुपयोग मामले में भारतीय दंड विधि से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद ही सदर थाने में एक जून 2023 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अब भानु की इस दूसरे केस में भी गिरफ्तारी हो गई है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\