रांची:
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने झारखंड के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को समन किया है। अनूप सिंह को आज यानी 8 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। कोलकाता स्थित भवानी भवन में अनूप सिंह से पूछताछ होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनूप सिंह से झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायकों से जुड़े कैश कांड मामले में पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि अनूप सिंह ने मामले में रांची में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी।
Jharkhand Congress MLA Kumar Jaimangal also known as Anup Singh summoned by West Bengal CID to appear before it at Bhawani Bhavan today.
— ANI (@ANI) August 8, 2022
Jaimangal earlier wrote a letter of complaint against three Congress MLAs nabbed in Howrah with a huge amount of cash.
(file pic) pic.twitter.com/JlPt80APbp
30 जुलाई को हुई थी 3 विधायकों की गिरफ्तारी
बता दें कि 30 जुलाई को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक, डॉ, इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को हावड़ा जिला स्थित पांचाल थानाक्षेत्र के रानीहाट मोड़ में भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया था। 31 जुलाई को तीनों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहां से कोर्ट में पेशी के बाद बंगाल सीआईडी को तीनों विधायकों की 3 दिन की रिमांड मिली।
इधर, झारखंड में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में अनूप सिंह ने आरोप लगाया कि उनको इरफान अंसारी ने बीजेपी के इशारे पर झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार को गिराने के एवज में रकम और मंत्रीपद का लालच दिया था।
अनूप सिंह ने ये भी आरोप लगाया था कि इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ने उनको कोलकाता बुलाया था जहां से गुवाहाटी ले जाने वाले थे। बकौल अनूप सिंह, गुवाहाटी में उनकी मुलाकात असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से तय थी।
बंगाल सीआईडी अनूप सिंह से करेगी पूछताछ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाल सीआईडी अनूप सिंह से इसी प्राथमिकी के संदर्भ में पूछताछ करेगी और आरोपों की पुष्टि करेगी। गौरतलब है कि झारखंड कांग्रेस के 3 विधायक फिलहाल बंगाल सीआईडी की हिरासत में हैं जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस सिलसिले में बंगाल सीआईडी की एक टीम ने राजधानी दिल्ली में भी छापेमारी की थी। झारखंड में इस पूरे मामले को लेकर सियासी हलचल भी तेज है। बीजेपी और कांग्रेस में सिर-फुटव्वल जारी है। आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।
कैश कांड को लेकर झारखंड में सियासत तेज
गौरतलब है कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को हावड़ा (ग्रामीण) एसपी की अगुवाई में उस समय 49 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था जब वे कथित तौर पर पूर्व मेदिनीपुर में किसी बीजेपी नेता से मुलाकात करने जा रहे थे। वहीं जिस अनूप सिंह ने इरफान अंसारी पर हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात करने का वादा करने का आरोप लगाया है, उनकी ही एक तस्वीर हिमंता बिस्वा सरमा के साथ सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर भी निशाना साधा है।