logo

ED की पूछताछ से पहले हेमंत सोरेन से लिपटकर रोये इरफान अंसारी, सीएम बोले- आता हूं; इंतजार करना

hemant_irfan.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ईडी की पूछताछ से पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लिपटकर फूटफूटकर रोए।  हालांकि, सीएम उन्हें सांत्वना देते दिखे। अपने हनुमान को रोता देख हेमंत सोरेन ने धैर्य रखना को कहा। सीएम ने इरफान अंसारी से कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी अधिकारी सीएम आवास पहुंच गए है। जांच एजेंसी दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंची। ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में CM हाउस पहुंची।


इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन के साथ पोस्ट की फोटो
डॉ. अंसारी ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर के साथ कैप्शन में इरफान अंसारी ने लिखा है कि "रामभक्त हनुमान की पहली तस्वीर"। गौरतलब है कि इरफान अंसारी पहले भी कई मौकों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राम और खुद को उनका परम भक्त हनुमान बता चुके हैं। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जारी गहमागहमी के बीच इरफान अंसारी का खुद को रामभक्त हनुमान बताने का मामला खूब सुर्खियों में है। वह भी ऐसे वक्त में जबकि शुक्रवार देर शाम को श्रीरामलला की प्रतिमा की पहली झलक सामने आई है। 


सीएम आवास के बाहर हलचल तेज
सीएम आवास के बाहर हलचल तेज है। इधर सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। जेएमएम विधायक सीएम हाउस आने लगे हैं। कहा जा रहा है कि विधायक पूछताछ के दौरान सीएम आवास में रहेंगे। राजनीतिक सूत्रों की माने तो सीएम ने यह तैयारी इसलिए की है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो इससे पहले वह विधायकों की मौजूदगी में अहम फैसला ले सकें। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास के आसपास पैनी नजर रखने के लिए 900 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी-जवान तैनात किए गए हैं। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर दो डीएसपी के साथ 4 इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। खुद DGP अजय कुमार सीएम आवास में मौजूद है। वहीं महाअधिवक्ता भी मुख्यमंत्री आवास में ही हैं।बता दें कि मुख्यमंत्री आवास से 50 मीटर दूर पार्टी के झंडा-बैनर लेकर लोग सीएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।कार्यकर्ता लगातार बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में है लेकिन पुलिस उन्हें रोककर खड़ी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\