logo

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से आज ED करेगी पूछताछ

कपोलो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से आज ईडी पूछताछ करेगी। दरअसल ईडी ने अंबा और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को मिला कर इसीआइआर दर्ज किया है। इसमें रंगदारी, लेवी वसूली, बालू का अवैध व्यापार सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं। इसीआइआर दर्ज करने के बाद ईडी ने 13 मार्च को अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव सहित उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था। छापामारी के दौरान विधायक व उनके पारिवारिक सदस्यों का मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किये गये थे। ईडी ने मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अंकित राज को समन भेज कर हाजिर होने का निर्देश दिया था। 

 

 ईडी ने बुधवार को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ की। बुधवार को अपने पिता के लिए खाना और दवा लेकर विधायक अंबा प्रसाद भी इडी कार्यालय पहुंची थी। ईडी ने पूछताछ के क्रम में योगेंद्र साव से उनकी आमदनी के स्रोतों की जानकारी ली गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगेंद्र साव ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे। उनके जवाब में विरोधाभाष था। 

ईडी ने अंबा, योगेंद्र व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हेवीकान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, अष्टभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, अष्टभुज श्रमिक, कामख्या कंक्रीट, मेसर्स अंकित राज और मेसर्स एसके इंटरप्राइजेज नामक कंपनियों को निशाने पर लिया था। ईडी ने इन कंपनियों से जुड़े कई तरह के सवाल योगेंद्र साथ साव से पूछे।  साथ ही इन कंपनियों के साथ उसके संबंधों की जानकारी ली। 

Tags - Amba Prasad Amba Prasad ED ED Amba Prasad Barkagaon MLA Amba Prasad raid Amba Prasad.