logo

धनबाद प्रभारी मंत्री पद से बन्ना गुप्ता ने दिया इस्तीफा, हंगामे से नाराज होकर उठाया यह कदम 

sutri.jpg

द फॉलोअप टीम, धनबादः
धनबाद लोकसभा समन्वय समिति मिशन 2024 की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद लोकसभा समन्वय समिति सह बीस सूत्री अध्यक्ष बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आलाकमान को सोमवार तक इस्तीफा भेजने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उमीदवार को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा भी किया गया। हंगामे के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है। सोमवार को वह अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बन्ना गुप्ता ने इस्तीफा देने की बात कही है लेकिन आलाकमान से मंजूरी मिलेगी या नहीं यह अभी कहा नहीं जा सकता ।


बिना भाषण दिए निकल गये 
बैठक हंगामेदार रही। बैठक में नेता तथा कार्यकर्ताओं के निशाने पर मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष रहे। अपने-अपने भाषण में कई नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिखाई। हो-हंगामे, छींटाकशी तथा कटाक्ष से नाराज बन्ना गुप्ता ने धनबाद के प्रभारी मंत्री का पद छोड़ देने की घोषणा बैठक में कर डाली। उन्होंने कहा कि सोमवार को धनबाद लोकसभा प्रभारी, बीस सूत्री के प्रभारी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री का पद छोड़ देंगे। सोमवार को प्रदेश संगठन प्रभारी अविनाश पांडेय को धनबाद लोकसभा प्रभारी पद छोड़ने का इस्तीफा पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जिला 20 सूत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री के पद छोड़ने का पत्र सौंपेगे। उनकी इस घोषणा से बैठक में मौजूद नेता तथा कार्यकर्ता भौचक रह गए। मंत्री बगैर भाषण दिए ही बैठक से निकल गए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N