logo

सीएम हेमंत को चौथे समन पर भड़के बन्ना गुप्ता, ED पर लगाया ये गंभीर आरोप

bannaguptaed.jpg

द फॉलोअप, टीम 
भाजपा के चार दागी मंत्रियों को बचाने के नियत से बार-बार सीएम को परेशान कर रहा है ईडी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाजपा और ईडी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से बार-बार समन भेजे जाने पर सत्ता पक्ष से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। बन्ना ने कहा कि पूर्व भाजपाई मंत्रियों के विरुद्ध चल रहे एसीबी जांच व भानु प्रताप शाही के विरुद्ध कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालने की चल रही साजिश। सभी को है विधिसम्मत राय लेने का अधिकार, कानूनी सलाह लेकर मुख्यमंत्री लेंगे निर्णय। पूर्व की भाजपा सरकार में हुए अवैध खनन व अन्य घोटालों की जांच करने की ईडी से की मांग है। कहा सरकार के पीठ में छुरा घोंपकर भाजपा प्रदेश में लागू नहीं होने दे रही स्थानीय नियोजन नीति। उन्होंने कहा एसीबी से केश टेकओवर कर ईडी पूर्व सरकार के कार्यकाल की जांच करे।

23 सितंबर को ईडी के समक्ष होना है हाजिर 

बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथी बार समन भेजा है। 23 सितंबर यानी कल शनिवार को उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना है. लेकिन इस बार भी उनके ईडी दफ्तर जाने की संभावना कम है। चूंकि पहले ही ईडी के समन को वह चुनौती दे चुके हैं। हालांकि समन के खिलाफ उन्होंने ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीएम को हाईकोर्ट जाने को कहा। जानकारी हो की मुख्यमंत्री को पहला समन 8 अगस्त को भेजा गया था। जिसमें उन्हें 14 अगस्त को पेश होने को कहा गया था। लेकिन उन्होंने समन वापस लेने की बात कहकर क़ानूनी प्रक्रिया का रास्ता अपनाया था।