द फॉलोअप डेस्क
देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित कस्टर्ड टाउन में एक महिला की लाश संदिग्ध हालत में बरामद की गई है। महिला की पहचान ब्यूटी राणा के रूप में हुई है। वह बंगाल की रहने वाली थी और एक निजी अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज के पद पर काम कर रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का घर कई दिनों से बंद था और वहां से दुर्गंध आ रही थी। शुक्रवार को मकान मालिक ने जब निरीक्षण के दौरान दरवाजा तोड़ा, तो महिला का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला की मौत 5-6 दिन पहले ही हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहाना है कि महिला पारिवारिक समस्याओं से परेशान थी या किसी दबाव में थी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण उनकी मौत हुई होगी। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है। मौत के कारण को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानाकरी नहीं मिल पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।