logo

दुमका : अंकिता के घर पहुंचे बाबूलाल, कहा-हमारी पार्टी करेगी हर संभव मदद

वहवह.jpg

दुमकाः 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सोमवार शाम अंकिता सिंह के घर पहुंचे। बाबूलाल अंकिता के परिजनों से मिले। इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक रणधीर सिंह भी थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस वक्त लतरातू में मुख्यमंत्री मटन खाकर सीटी बजा रहे थे, उसी वक्त रिम्स में  बेटी अंकिता तड़प रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने अंकिता के इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया।


हम सहायता देंगे परिवार को 
उन्होंने कहा कि 10 जून की रांची हिंसा मामले में घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया और  अंकिता के लिए तत्परता नहीं दिखाई गई। बाबूलाल ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से इस परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी। 


डीएसपी पर आरोप 
बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने एसडीपीओ नूर मुस्तफा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि नूर मुस्तफा आरोपी शाहरुख को बचाना चाहता है। उनके रहते अंकिता को न्याय नहीं मिल सकता।