द फॉलोअप डेस्क
सिंदरी विधानसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बबलू महतो ने आज सिंदरी के बलियापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंवाद किया। उन्होंने लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान बबलू ने कहा कि सिंदरी के लिए जल संकट दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में है। दामोदर नदी पर बैराज बनवा कर सिंदरी विधानसभा के जल संकट को खत्म किया जाएगा। इसके साथ ही सिंचाई और पेयजल दोनों की आपूर्ति का स्थाई समाधान किया जाएगा। इसके लिए हमलोग पहले से ही संघर्ष करते रहे हैं। सिंदरी विधानसभा पिछले 25 सालों से उपेक्षित है। यहां समाज के किसी भी वर्ग की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। यहां नौजवानों के लिए पर्याप्त शिक्षा और रोजगार के अवसर भी नहीं उपलब्ध है। हमारी प्राथमिकताएं शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। हमारी जीत सिंदरी के विकास के रास्ते खोलेगी।
अपने संबोधन में बबलू महतो ने कहा कि जनता भाजपा प्रतिनिधि से उब गई है और सिंदरी में बदलाव के लिए तैयार है। इस चुनाव में झारखंड और सिंदरी के साथ धोखा करने तथा सांप्रदायिक माहौल बनाने वालों को कड़ा जवाब मिलेगा। जनसंपर्क में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वोटिंग के दिन चुनाव चिन्ह झंडे पर तीन तारा छाप पर बटन दबा कर सिंदरी की जनता यहां से लाल झंडे को विजयी बनाएगी।