logo

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

111111.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
रांची :
बुंडू के कल्याण गुरुकुल प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी और खरसीदग ओपी क्षेत्र के अरविंद मिल फैक्टरी में कार्यरत करीब 2 हजार महिला  वर्कर के बीच महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध होनेवाले अपराध और इनकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान में बुंडू महिला थाने की प्रभारी खुशबू वर्मा ने महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, साइबर अपराध, बाल विवाह और इनके दुष्परिणाम, मानव तस्करी तथा सोशल मीडिया के जरिये होने वाले अपराध, कानूनी प्रावधान तथा सुरक्षा सुविधा की प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षणार्थी के बीच डायल 112. डायल 100 और साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए डायल 1930 तथा बुण्डू थाना अंतर्गत ATM बैंक, शिक्षण संस्थान और अन्य स्थानों में लगे QR कोड के बारे में बताया। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के बीच महिला थाना बुण्डू का कांटैक्ट नंबर भी  साझा किया गया।


Tags - रांची कल्याण गुरुकुल प्रशिक्षण केन्द्र जागरूकता अभियान बुंडू Ranchi Kalyan Gurukul Training Centre Awareness Campaign Bundu