logo

फिर आंदोलन के मूड में सहायक पुलिसकर्मी, सरकार के आश्वासन पर नहीं रहा भरोसा

ेोपोबोक.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में सहायक पुलिसकर्मी फिर से आंदोलन के मूड में हैं। सहायक पुलिसकर्मियों की तरफ से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि सहायक पुलिसकर्मी ने विगत 2020 तथा 2021 में आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को रखा। सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी मांग पूरी की जाएगी। लेकिन 3 वर्ष से 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद एक भी बिंदु पर काम नहीं किया गया। जो सरकार का आश्वासन झूठ एवं विश्वास घात साबित हुआ।

 
आज होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसलिए सहायक पुलिसकर्मी में असंतोष की भावना व्याप्त है। जिस कारण से सहायक पुलिसकर्मी फिर से सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए आंदोलन करने को तैयार हैं। सहायक पुलिस कर्मियों ने 20 जून 2024 की दोपहर 2:30 बजे मोराबादी मैदान मंच पर अपनी विभिन्न बिंदु को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने का निर्णय लिया है।