logo

रांची : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव के ठिकानों ATS की रेड, 12 जिलों में हो रही छापेमारी

AMAN.jpg

रांचीः 
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव के ठिकानों पर झारखंड एटीएस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। जानकारी मिली है कि एटीएस की टीम 12 जिलों में एक साथ छापेमारी में जुटी हुई है। सुबह 5:00 बजे से ही छापेमारी चल रही है। एटीएस की टीम जिला पुलिस के सहयोग से रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, लातेहार, जमशेदपुर, धनबाद जैसे शहरों में छापेमारी कर रही है। सुजीत, अमन के साथ ही उसके करीबी भी एटीएस की निशाने पर हैं। फिलहाल गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव जेल में बंद है इसके बावजुद भी वह जेल से ही पूरा मोर्चा संभाले हुए हैं।