रांची:
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार झारखंड पहुंच गये हैं। पांडु थाना क्षेत्र में महादलितों की बस्ती उजाड़ने के मामले की जांच करेंगे। उनके रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पलामू के लिए रवाना हो गए।
पीड़ितो से करेंगे मुलाकात
बता दें कि मुरुमातु में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने संज्ञान में लिया है। इसी के तहत आयोग की टीम आज पांडू के मुरुमातु का जायजा लेगी और पीड़ितों से मुलाकात करेगी। इस दौरान टीम घटनास्थल भी जाएगी। दरअसल मुरूमातु में विशेष समुदाय ने महादलित समुदाय के घरों को उजाड़ दिया है। अब इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की टीम पीड़ितों से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम पूरे मामले पर मीडिया से भी बात करेगी।