दा फॉलोअप डेस्क
फ्रॉड करने का दायरा बढ़ता जा रहा है। नये नये तकनिक प्रयोग करके लोगों को ठगने को काम जारी है। अलग-अलग राज्यों में लोगों के साथ ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं जिससे पुलिस विभाग भी चकरा रहा है। आज ऐसे फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी चक्कर खा जायेंगें। लोगों को मोबाइल पर एक संदेश भेजा जाता है जिस में लिखा रहता है कि आप का बिजली बिल बकाया है या अपडेट नहीं हुआ है। और कहा जाता है कि यह हमारे बिजली विभाग के अफसर हैं, तुरंत संपर्क करें।
मोबाइल स्क्रीन को फ्रॉड पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है
सबसे पहले कस्टमर को एक ऐप डाउन लोड करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही कस्टमर ऐप डाउनलोड कर लेता है. उस ऐप में एक कोड होता है।कस्टमर को उस कोड को शेयर करने के लिए बोला जाता है, जैसे ही कस्टमर कोड शेयर कर लेता है फ्रॉड कस्टमर के फ़ोन स्क्रीन को पूरी तरह हैक कर लेता है।यानी कोड शेयर के बाद कस्टमर के मोबाइल स्क्रीन को फ्रॉड पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है। यह बात कस्टमर को पता नहीं चलता है। कस्टमर अपने फ़ोन स्क्रीन पर जो भी कुछ करता सब फ्रॉड को पता चल जाता है।धीरे धीरे फ्रॉड बैंक अकाउंट की जानकारी भी ले लेता है।आपको बता दें कि बिजली विभाग आप के बिजली काटने से पहले नोटिस भेजता है कभी यह संदेश नहीं भेजता है कि आप की बिजली काट दी जाएगी।