logo

हजारीबाग के रहने वाले एंबुलेंस चालक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत; PMCH कैंपस  में सनसनी

aqqe.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बेलगाम होते अपराधियों ने बुधवार रात PMCH के गेट पर एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद PMCH कैंपस में सनसनी फैल गई। बता दें कि मृतक विनय कुमार दास मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। वह हजारीबाग जिला निवासी है। इस मामले में बताया गया कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने पहले एंबुलेंस चालक से मारपीट की। इसके बाद गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।CCTV फुटेज से की जा रही छानबीन
जानकारी हो कि घायल एंबुलेंस चालक को आनन-फानन में PMCH इमरजेंसी में ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल, इस मामले में पुलिस CCTV फुटेज समेत कई चीजों के आधार पर छानबीन कर रही है। उक्त मामले में पुलिस के अनुसार, पहले से भी PMCH में एंबुलेंस चालकों के बीच दलाली को लेकर दुश्मनी की बात सामने आती रही है। बता दें कि इस घटना की जानकारी टाउन DSP अशोक कुमार सिंह ने दी।

Tags - Firing Murder Ambulance Driver PMCH Patna News Hazaribagh