द फॉलोअप डेस्क
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अब कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा जबकि दूसरे चरण के लिए प्रचार जारी रहेगा। गुरुजी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है, कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण हार्डकॉपी नहीं आ सकी, इसलिए सॉफ्ट कॉपी जारी की गई है। हमने अपने घोषणापत्र में नौ बिंदुओं पर फोकस किया है, जिसमें महिलाओं का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, राज्य का अधिकार आदि शामिल हैं, लेकिन आज सबसे बड़ा मुद्दा गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड आगमन है, जहां उनका विधानसभा क्षेत्रों में संबोधन है। गृह मंत्रालय के अलावा उनके पास सहकारिता मंत्रालय भी है। जिस तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में वे एनडीए के उम्मीदवार को संबोधित कर रहे थे, उस पर एनआईए ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। हम सभी जानते हैं कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या माओवादियों ने की थी और एनआईए ने ही जांच की थी और बाद में तमाड़ के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह जेल से बाहर हैं। ऐसे उम्मीदवार को समर्थन देना बीजेपी पर सवाल खड़े करता है। मैच फिक्सिंग के मामले में गृह मंत्री वहां थे। राजा पीटर पर एक मंत्री की हत्या का आरोप है। उन्होंने कहा कि एटीसी क्लीयरेंस के नाम पर हमारे स्टार प्रचारकों को एयर क्लीयरेंस के नाम पर बंधक बना लिया गया। कल पीएम का रोड शो हुआ जिसके कारण पूरी रांची सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक अरेस्ट रही कि आखिर यहां इस चुनाव में क्या हो रहा है। पूरा मंत्रिमंडल अपने विभाग के दोषियों के पक्ष में खड़ा है। पीएम हताश हो गए हैं इसलिए उनके संबोधन में संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने कहा कि चंपाई सोरेन का अपमान। मैंने हमेशा गुरुजी को चंपाई बाबू और हेमंत और कल्पना को चाचा जी कहते हुए सुना है। कोल्हान इसका बदला लेगा और 2019 का परिणाम दोहरायेगा। सभी असामाजिक तत्व गृह मंत्री के साथ घूम रहे हैं। चुनाव आयोग बीजेपी की हरकतों पर चुप बैठा है। पीएम ने कहा कि एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। 11 साल बाद उन्हें एहसास हुआ कि हिंदू मुस्लिम सिख और ईसाई एक साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। आदिवासी और मूलवासी एक साथ रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पहले चरण की 43 में से 38 सीटें जीतेंगे और अगर बीजेपी अपना रवैया नहीं सुधार पाई तो वह दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाएगी।