रांची:
टंडवा में आंदोलनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अंबा प्रसाद ने सदन में जोरदार तरीके से मामले को उठाया।
बड़कागांव विधायक ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि चतरा जिले के टंडवा क्षेत्र में एनटीपीसी के खिलाफ पिछले 14 माह से 3 सूत्री मांग को लेकर चल रहे शांतिप्रिय आंदोलन के दौरान कल अचानक पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज किया गया।
सैकड़ों आंदोलनकारियों को लगी चोट!
बड़कागांव विधायक ने कहा कि सैकड़ों आंदोलनकारियों को गंभीर चोटें आई है। कई महिला पुरुष घायल हो गए जबकि स्थानीय आंदोलनकारी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिस पर असामाजिक तत्वों के द्वारा आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया जो कि घोर षड्यंत्र की ओर इशारा करती है।
भू-रैयतों को अविलंब मिले मुआवजा
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने वेल में उतर कर पूरे सदन का ध्यान आकृष्ट कराया एवं यथाशीघ्र विधानसभा की कमेटी बनाकर स्थानीय भू रैयतो के 3 सूत्री मांगों समेत उचित मुआवजा एवं रोजगार से जोड़ने के लिए पहल की मांग की। उन्होंने कहा कि स्थानीय रजत बड़कागांव की तर्ज पर मुआवजा के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।