द फॉलअप डेस्क
डुमरी उपचुनाव में अपने निश्चित हार को देखते हुए अंततः I.N.D.I.A. गठबंधन को अपने A टीम के स्टार प्रचारक एआईएमआईएम प्रमुख असउद्दीन ओवैसी को उतारना पड़ा। ओवैसी ने आज डुमरी विधानसभा में उत्तेजक और तुष्टीकरण वाला भाषण देकर मुस्लिम वोटो के ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया। ये बातें झाऱखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी यह देखा जाता है कि ओवैसी मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं। और उस फसल को I.N.D.I.A. गठबंधन काट कर ले जाता है। डुमरी में भी ओवैसी को उतार कर I.N.D.I.A. ने यही तैयारी की है। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार से नाराज वोटर इस बार एनडीए यशोदा देवी की उम्मीदवार को बड़ी जीत दिलाएंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N