logo

Budget Session 2022 : हां ये सच है! मनरेगा मजदूरों को 3 महीने से नहीं मिला है पैसा: आलमगीर आलम

mneraga.jpg

रांची: 

प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह सच है कि पिछले 3 महीने से मनरेगा महदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। कहा कि मनरेगा मजदूरों का मानदेय 178 रुपये केंद्र सरकार की तरफ से सीधे उनके खाते में जाता है। 

मानदेय में 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई
आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार ने मानदेय में राज्य मद  से 27  रुपये की बढ़ोतरी की है। बकाये भुगतान को लेकर हर महीने केंद्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा है  बहुत जल्द मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दी जाएगी।

मनरेगा मजदूरों को 3 महीने से भुगता नहीं
झामुमो विधायक समीर मोहंती ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से यह सवाल किया था कि मनरेगा मजदूरों का 3 महीने की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण मजदूरों के परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होनें सरकार से जल्द तीन महीने के बकाया मजदूरी भुगतान का आग्रह सरकार से किया।

Trending Now