logo

जमशेदपुर में 168 अखाड़े झंडा विसर्जन में ले रहे हिस्सा, सुरक्षा के लिहाज से 35 जोन में बांटा गया शहर 

RAMMMMMMMMMM005.jpg

जमशेदपुर 
रामनवमी के मद्देनजर जमशेदपुर में 168 अखाड़ों के द्वारा निकाले जाने वाले झंडा विसर्जन को देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमशेदपुर को कुल 35 जोन में बांटा गया है। इनमें 9 सुपर जोन भी बनाये गये है। जिनमें 251 दंडाधिकारियों के साथ कुल 1188 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सभी सुपर जोन में एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। डीसी अनन्य मित्तल ने जानकारी दी कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए 135 स्टैटिक  मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

इसके अलावा जुलूस के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। यहां दो अधिकारियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है, जबकि एक अधिकारी को रिजर्व में रखा गया है। साथ ही 33 अतिरिक्त दंडाधिकारियों को भी रिजर्व में रखा गया है, जिनमें 21 धालभूम और 12 घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत 168 विसर्जन जुलूस में कार्यरत रहेंगे। दरअसल, सोमवार को रामनवमी का कुल 168 विसर्जन जुलूस निकलेगा, जो विभिन्न घाटों तक पहुंचेगा। इन्हें भी 7 जोन में बांटा गया है, जहां 7 जोनल मजिस्ट्रेट और 32 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest