द फॉलोअप डेस्क
शक्ति और साहस के परिचायक एवं झारखंड के वीर योद्धा बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर 9 जून को है। ऐसे में राज्य के सभी प्रखंडों में आजसू शहादत दिवस मनाएगी। पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस संबंध में आजसू के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि भगवान बिरसा की प्रेरणा से हम संघर्ष के रास्ते पर चलते रहेंगे। धरती आबा ने हमें शोषण के खिलाफ लड़ने की ताकत दी है। धरती आबा को अपनी भूमि, संस्कृति से गहरा लगाव था। अपनी माटी, विरासत को बचाने को वे सदा संघर्षरत रहें। हमेशा प्रखरता के साथ जल, जंगल और जमीन पर हक की वकालत की। सशक्त, शिक्षित एवं संगठित समाज के निर्माण हेतु धरती आबा बिरसा मुंडा के विचारों को उनके साहस, संघर्ष को आत्मसात करने के उद्देश्य तथा झारखंड के नवनिर्माण के संकल्प के साथ सभी प्रखंडों में धरती आबा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा किर रांची जिला इकाई के पदाधिकारी कोकर स्थित समाधि स्थल पर माल्यार्पण करेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N