logo

हत्या के बाद युवक के शव को खेत में गाड़ा, अवैध संबंध के शक में दिया वारदात को अंजाम 

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय बिरजू सिंह उर्फ टिकला का शव बुधवार को पुलिस ने कोरकोट्टा गांव के पास एक दलदली खेत से बरामद किया। बता दें कि मृतक पिछले 8 दिनों से गायब था। पुलिस के मुताबिक, एक महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण बिरजू की हत्या हुई, जिसके बाद उसके शव को खेत में गाड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी कपिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली है। इस मामले में 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

10 साल बाद जेल से बाहर आया था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक टिकला लगभग 10 साल बाद इसी साल सितंबर माह में जेल से बाहर आया था। वह मकसूद अंसारी हत्याकांड में जेल गया था। जेल से निकलने के बाद वह अपने दोस्त कोरकोट्टा के रहने वाले कपिल ठाकुर के घर में रहता था। पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
वहीं, टिकला के बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 18 दिसंबर से लापता था। जब पुलिस ने इस बारे में कपिल ठाकुर से पूछताछ की, तो वह कई दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा। हालांकि, उसने बाद में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत को खोद कर टिकला का शव बरामद किया। घटना की जानकारी होने पर काफी सूचना संख्या में कोरकोट्टा और हरिहरपुर के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।

आरोपी ने बताई हत्या की वजह
उक्त मामले में आरोपी ने पूछताछ में हरिहर पुलिस को बताया कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, इस कारण उसने हत्या को अंजाम दिया। कपिल ठाकुर ने बताया कि वह टिकला को रात के समय खेत की ओर ले गया। वहां खिलाने-पिलाने के बाद उसने चाकू से गोद कर टिकला को मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके शव को दलदल खेत में गाड़ दिया।BDO की मौजूदगी में खेत से निकाला गया शव 
बताया गया कि पुलिस ने तोपचांची BDO एजाज हुसैन अंसारी की मौजूदगी में खेत की खुदाई कर टिकला का शव बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करायी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक के शव का बायां हाथ कलाई के पास कटा हुआ था। साथ ही पेट को भी किसी धारदार हथियार से फाड़ दिया गया था। इस कारण उसकी अतड़ी बाहर निकल गयी थी। मृतक के शव की हालत को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीण आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। इस पर पुलिस ने आक्रोशित लोगों के भाव को भांपते हुए आरोपी कपिल ठाकुर को फौरन थाना भेज दिया।

मृतक की बहन ने दर्ज कराया केस
इस मामले में मृतक की बहन मालती देवी का कहना है कि टिकला की हत्या करने में कपिल का पूरा परिवार शामिल है। मालती ने कहा कि टिकला की कमाई से कपिल और उसके परिवार ने मौज मस्ती की। उसने आगे कहा कि अगर मेरे भाई ने कोई अपराध किया भी था, तो उसे जेल भिजवा देते, उसकी हत्या क्यों की। इसके बाद बहन की शिकायत पर बुधवार शाम हरिहरपुर थाना में कांड संख्या-90-2024 के तहत कपिल ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, काशी ठाकुर और लखी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। 
बता दें कि इस संबंध में हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल ने जानकारी दी कि अवैध संबंध के कारण टिकला सिंह की हत्या की गयी है। इस मामले में बहन की शिकायत पर 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Tags - Murder Dhanbad Dead body buried in Field Illicit Relation Jharkhand News