नैंसी उरांव, द फॉलोअप
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का एक फेसबुक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पोस्ट में दीपिका पांडेय के साथ - साथ उनके पति रत्नेश कुमार सिंह की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं हर महिला को ऐसा पति मिले तो उसे मुकाम हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता। पति के साथ वाली तस्वीर में दिल वाली इमोजी लगाकर मंत्री दीपिका पांडेय ने ‘तमाशा’ फिल्म का गीत “अगर तुम साथ हो तो जमाना जीत लेंगे हम’ के दो शब्द लिखे हैं। दीपिका पांडेय ने लिखा है - अगर तुम साथ हो ❤
हर परिस्थिति में मजबूती से साथ खड़े रहते हैं रत्नेश
दीपिका पांडेय सिंह के पति रत्नेश कुमार सिंह खुद टाटा में जॉब करते हैं। उन्होंने विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की है। रत्नेश के पिता अवध बिहार सिंह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। खुद राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हुए भी रत्नेश ने अपनी पत्नी दीपिका को आगे किया। दीपिका का पूरा परिवार धुर्वा इलाके में रहता है। दीपिका के मां-पिता भी राजनीति से जुड़े रहे हैं। दीपिका पांडेय की 2 बेटियां हैं। दीपिका जबसे राजनीति में आई हैं और ज्यादा समय लोगों के बीच बीताने लगी। तब से रत्नेश पिता के साथ-साथ मां की भूमिका में भी रहे। वह कभी भी दीपिका के लिए कमजोर कड़ी नहीं बने बल्कि हमेश मजबूती के साथ खड़े रहे।
शपथ ग्रहण में खुद से गाड़ी ड्राइव करके दीपिका को ले गए राजभवन
5 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दीपिका पांडेय जब मंत्रिपद की शपथ लेने पहुंचीं तो वह गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठी थीं और ड्राइविंग सीट पर उनके पति रत्नेश सिंह थे। दीपिका गाड़ी रुकवाकर मीडिया को बयान दे रही थीं तो उनके पति गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। बता दें कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। जीवन जीने का अच्छा तालमेल है।
दीपिका का परिवार से रहता है हमेशा लगाव
दीपिका पांडेय इससे पहले जब पहली बार मंत्री बनीं थी तो अपने पिता की तस्वीर देखकर भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा था कि पापा आज होते तो बहुत खुश होते। इस बार जब दीपिका पांडेय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद अपने विभाग में पदभार ग्रहण करने जा रही थीं तो अपने साथ अपनी मां प्रतिभा पांडेय के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उनकी मां काफी खुश नज़र आ रही थीं और अपनी मंत्री बेटी पर गौरवान्वित महसूस कर रही थीं।