द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रोड शो करने वाले हैं। यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक होगा। इसके बाद पीएम गुमला और चंदनकियारी में कार्यक्रम करेंगे, जिसे लेकर पुलिस अधिकारी सुरक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, पीएम मोदी के इन कार्यक्रमों और रोड शो को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद हैं।
चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में कितने ऊंचे भवन हैं, कहां से कितने फोर्स की तैनाती की जाएगी, कहां पर बैरिकेडिंग लगेगी और कहां पर रोड शो के दौरान मार्ग को ब्लॉक किया जाना है। इन सभी दिशाओं में पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस अधिकारियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही संबंधित कार्यक्रम को लेकर भी रेंज DIG के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अफसरों और जवानों की जरूरत का भी आंकलन किया जा रहा है। इसी तैयारी के आधार पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग की जायेगी।सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
जानकारी हो कि पीएम के रोड शो के दौरान रास्ते में पड़ने वाले ऐसे भवन जो ऊंचे हैं, उनमें सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की जायेगी। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, इस दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग की जायेगी। इसके अलावा संबंधित जिला के SP के स्तर से तैयार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा संबंधित रेंज DIG के स्तर से की जायेगी।