logo

अडानी ग्रुप को एक और झटका, US के स्टॉक एक्सचेंज सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर

adani1.jpg

डेस्क:
अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से अडाणी एंटरप्राइजेज को बाहर कर दिया है।  वैसे ही कंपनी के शेयरों में आज सुबह 35% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अडाणी अब अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के साथ गिरावट देखने को मिली है।


संसद में जमकर हुआ हंगामा
इस मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा 2 और राज्यसभा ढाई बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को कोई राहत नहीं देना चाहता। विपक्ष इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में जांच पर अड़ गया है।


बजट के दिन भी अडाणी के शेयरों का रहा बुरा हाल
बुधवार को देश का आम बजट पेश हुआ। मगर Budget Day पर भी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयरों का हाल बुरा रहा। आजतक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार Adani Enterprises Ltd के शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं। कंपनी के स्टॉक 26.70% या 794.15 रुपये की गिरावट के साथ 2,179.75 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं, Adani Ports के शेयर 17.73 फीसदी या 108.65 रुपये फिसलकर 504 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी की अन्य शेयरों की बात करें तो Adani Total Gas के स्टॉक में 10 फीसदी या 210 रुपये की गिरावट आई है। Adani Green Energy Ltd के शेयर 5.19 फीसदी टूटकर 1,160.40 रुपए और Adani Wilmar के शेयर 5 फीसदी गिरावट लेकर 443.15 रुपए पर बंद हुए हैं। इसके अलावा Adani Power स्टॉक 4.98 फीसदी से गिरकर 212.65 रुपए पर बंद हुए हैं।