गढ़वा
गढ़वा मेन रोड स्थित विराट होटल के मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर 15 मई की रात करीब 11:58 बजे अपराधियों ने गोली चलाई, जिससे जानमाल की क्षति नहीं हुई। इस घटना में सोनू कुमार से ₹50,000 की रंगदारी की मांग की गई थी। घटना के बाद गढ़वा थाना में मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान शुरू हुआ। गढ़वा पुलिस ने इस मामले में 23 मई को सुशील उर्फ छोटू तिवारी को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब की कीमत को लेकर विवाद के बाद उसने अपने साथियों दीपक तिवारी, राजन तिवारी, रवि चंद्रवंशी और बम्पी पटवा के साथ मिलकर होटल मालिक पर गोली चलाई थी। पुलिस ने छोटू तिवारी के सहयोगी राजन तिवारी को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही बम्पी पटवा और रवि चंद्रवंशी को भी पकड़ा गया है, जबकि दीपक तिवारी की गिरफ्तारी बाकी है।
जब्त सामान:
• एक देशी पिस्टल
• एक लोडेड देशी कट्टा
• एक जिंदा गोली (8 MM KF अंकित)
• घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुशील उर्फ छोटू तिवारी, उम्र 28, हरिनामाङ, चैनपुर, पलामू
2. ज्ञान प्रकाश उर्फ राजन तिवारी, उम्र 27, दिपुवा मोहल्ला, गढ़वा
3. रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा, उम्र 33, गढ़देवी मुहल्ला, गढ़वा
4. रवि चंद्रवंशी, उम्र 26, गढ़देवी मुहल्ला, गढ़वा
गढ़वा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी तुरंत दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।