logo

सफलता : पिता घर-घर घूमकर बनाते हैं कुर्सी, बेटा बना स्टेट टॉपर

abhiii.jpg

जमशेदपुरः

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। फर्स्ट टॉपर में 6 लोग शामिल हैं। उसमें एक अभिजित शर्मा भी हैं। अभिजित शर्मा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्रीरामकृष्ण मिशन हाईस्कूल के हैं। अभिजीत को 490 अंक मिले हैं। अभिजित का जीवन फिलहाल अभाव में कट रहा है। उसके पिता अखिलेश शर्मा झोला लेकर घर-घर कुर्सी बनाने का काम करते हैं। पिता अपने बेटे को कर्ज लेकर पढ़ा रहे हैं। 

 


आज तक कभी सेकंड नहीं हुए 
मीडिया से बात करते हुए अभिजित ने बताया कि पहली क्लास से लेकर अब तक में वह कभी सेकंड नहीं हुआ है। वह हमेश फर्स्ट डिविजन से ही पास होता आया है। परीक्षा में पाई सफलता को लेकर अभिजीत ने कहा कि मुझे ये पता था कि अच्छे नंबर आएंगे लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह स्टेट टॉपर बनेंगे। 

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते 
अभिजीत आगे पढ़ लिखकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।  बोर्ड के लिए अभिजीत हर दिन आठ घंटे पढ़ाई करते थे। अभिजीत ने यह भी बताया है कि उसके पिता कर्ज लेकर उसे पढ़ा रहे हैं।  जमशेदपुर के ही बाल्डविन फॉर्म एरिया स्कूल कदमा में 11वीं में इन्होंने साइंस में एडमिशन करवाया है।