द फॉलोअप डेस्क
रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर शनिवार (20 जनवरी) सुबह से ही JMM कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। वह अपने नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हर परिस्थिति में भी खड़े हैं यही बताने आये थे। इसी भीड़ का पॉकेटमारों ने खूब फायदा उठाया। ETV भारत के कैमरापर्सन सहित कई पत्रकारों और आम लोगों की पॉकेटमारी हो गई। जब पॉकेटमारी हुई तब तो कुछ पता नहीं चला लेकिन जब भीड़ हटी तब पता चला कि उनका भारी नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि शनिवार को ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन से पूछताछ करने पहुंची थी। दोपहर 1 बजे कड़े सुरक्षा घेरे के बीच ED के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे। जहां हेमंत सोरेन से पूछताछ हुई। यह पूछताछ रात आठ बजे तक चली। उसके बाद ED के अधिकारी के जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल CM आवास से बाहर निकले और JMM कार्यकर्ता से मिलने लगे। इस दौरान काफी भीड़ हो गई।
थाने में नहीं हुआ मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार इससे जुड़ा कोई भी मामला अब तक थाना में दर्ज नहीं किया गया है और न ही किसी ने शिकायत की है। कुछ लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर अपना दुःख साझा किया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\