logo

गिरिडीह में मालवाहक गाड़ी पलटी, 2 लोगों की मौत 

PALTI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। केबी रोड के पास डोर स्टेप डिलीवरी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य को मामूली चोंटे आई हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान खैरागढ़ा निवासी जयलाल महतो और जामताड़ा निवासी असगर अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुराना ब्लॉक स्थित जेएसएफसी गोदाम से राशन का सामान लोड कर डोर स्टेप डिलीवरी एजेंसी संचालक संजय राम की गाड़ी वापस लौट रही थी। इसी दौरान कासमाकूरहा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे के वक्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति हादसे के बाद मौके से भाग गया। पुलिस इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Giridih News Giridih Latest News 2 died