द फॉलोअप डेस्क
रांची के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पांच दिनों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के आयोजन के लिए प्रख्यात शिक्षाविद एवं भाषाविद रूथ रस्तोगी एवं दिनेश रस्तोगी को आमंत्रित किया गया । बता दें कि किसी भी संस्थान को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बदलते समय के साथ अपनी पद्धतियों को भी बदलना पड़ता है ।इसी मूल मंत्र को आधार बनाकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञों ने शिक्षकों को सहज-सरल तरीके से भाषा एवं दूसरे विषयों में आसपास की छोटी-छोटी चीजों का उपयोग कर सीखने-सिखाने की नई पद्धतियों से परिचित कराया गया।
तीन दिनों में छात्रों ने ये सब सिखा
पहले दिन बच्चों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कहानी सुनाने के दौरान स्वरों के उतार-चढ़ाव का ध्यान रखा जाए तथा बाद में व्याकरण से संबंधित बहुत सारे सवाल पूछे जा सकते हैं । जिनका छात्र रुचि के साथ जवाब देंगे । वहीं दूसरे दिन की कार्यशाला विशेष रूप से इस बात पर आधारित थी कि किस तरह गणित में अंक चार्ट का उपयोग करें तथा सवालों को रोचक तरीके से पूछने से छात्र दिलचस्पी से जवाब देंगे और विषय में उनकी रुचि बढ़ेगी । कार्यशाला के तीसरे दिन छात्र छात्राओं के माता-पिता को आमंत्रित किया गया तथा उन्हें पढ़ने-पढ़ाने की नवीन विधियों से परिचित कराया गया । अंतिम दो दिन विशेषज्ञ छोटी से बड़ी हर कक्षा में गए और उन्होंने शिक्षक के साथ मिलकर तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने रुचि के साथ भाग लिया और बहुत सारी जानकारियां सामने आई कि छात्र अपनी क्षमता का बेहतर तरीके से उपयोग कैसे कर सकते हैं?
नए प्रयोगों को सामने लाना हमारे विद्यालय का लक्ष्य- प्रधानाध्यापक
कार्यशाला के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा में नए प्रयोगों को सामने लाना हमारे विद्यालय का लक्ष्य है और हम इसके प्रति हमेशा गंभीर रहेंगे । इस कार्यशाला से निश्चित रूप से हमारे शिक्षक लाभान्वित हुए हैं और वह इन नई पद्धतियों का पढ़ाने में उपयोग करेंगे।कार्यशाला के सफल आयोजन पर विद्यालय के निदेशक श्री मदन सिंह, सह निदेशक श्री अमन सिंह ने शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दीं और आमंत्रित विशेषज्ञों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस कार्यशाला के सफल संचालन में सुश्री आकर्षिता सिंह, श्रीमती गुर सिमरत कौर श्री अमित सिंह, श्री बसंत सिंह,सुश्री रिया नायक और श्रीमती विशाखा चटर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\