logo

रांची के चडरी तालाब में मिली एक लाश, इस स्कूल का बताया जा रहा छात्र

मपो्ीग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के चडरी तालाब में एक छात्र की लाश मिली है। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जो जानकारी है उसके मुताबिक मृतक छात्र सरला बिरला स्कूल का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है, आगे की जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ पाएगी। छात्र की पहचान रांची के इरगु टोली के रहने वाले रौनक के रूप में हुई है। रौनक गुरुवार की शाम से मिसिंग था। छात्र की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि रौनक के पिता गुरुवार की शाम उसकी तस्वीर लेकर थाने में आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया। सिर्फ रौनक की तस्वीर देकर थाने से लौट गए। जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार छात्र रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

Tags - Chadri Chadri pond Ranchi news Ranchi local news Jharkhand news