logo

बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री 

TATA4.jpg

जमशेदपुर
बक्सर से टाटानगर आ ट्रेन संख्या 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस बुधवार दोपहर बर्निंग ट्रेन होने से बच गयी। दरअसल, ट्रेन के एक जनरल बोगी में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बोगी में आग देख सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल भी बन गया था। हालांकि, आग की लपटें तेज नहीं होने के कारण चलती ट्रेन में यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया। इसके बाद सुझबुझ दिखाते हुए ट्रेन को पुरुलिया के पास रोका गया। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगलगी की इस घटना में ट्रेन की एक बोगी का काफी हिस्सा जल गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, यह जांच का विषय बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि छर्रा स्टेशन के पास चलती ट्रेन के जनरल बोगी के बाथरूम में आग लगी थी। इधर, बाथरूम से धुंआ निकलता देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। दूसरी ओर घटना के बाद रेलवे प्रशाशन के बीच हड़कंप मच गया। हालात को समझते हुए पुरुलिया से तत्काल राहत ट्रेन भेजी गयी। वहीं दमकल को भी मौके पर भेजा गया। वहीं ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया, पर आग बुझ न सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन अपनी रफ्तार से पुरुलिया स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम से आग निकलने लगी। बताया जा रहा है कि आग किसी यात्री के द्वारा सिगरेट पीने से लगी होगी या फिर शॉर्ट सर्किट भी आग का कारण हो सकता है। फिलहाल ट्रेन को रोक कर रखा गया है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जान माल का। नुकसान नहीं हुआ है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest