logo

अवैध खनन : गिरिडीह के सिहोडीह में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध खनन, विभाग उदासीन

balukhanana.jpg

गिरिडीह: 

गिरिडीह में अवैध बालू ढुलाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सिहोडीह रेलवे पुल के समीप नियमों को ताक पर रखकर बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है। बालू माफिया धड़ल्ले से बालू के अवैध खनन में लिप्त हैं। नियमों के मुताबिक पुल के पास अथवा नीचे से बालू का खनन प्रतिबंधित है लेकिन इसका खुला उल्लंघन किया जा रहा है। 

 

 

जिला प्रशासन अवैध खनन के प्रति उदासीन
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस या प्रशासन सिहोडीह में अवैध बालू खनन के प्रति उदासीन बना हुआ है। बालू का अवैध खनन ना केवल नदी के अस्तित्व बल्कि पुल की सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है। खनन विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और खनन विभाग को इसकी शिकायत दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं होती।