द फॉलोअप डेस्क
राज्य के नौ जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 7 सड़कों का नया स्वरूप दिया जाएगा। इसे लेकर हेमंत सरकार ने मंजूरी दे दी है। सात सड़कों की 2612 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। सड़कों की कुल लंबाई लगभग 469 किलोमीटर होगी। PPP मोड पर इन सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से सहयोग मांगा है। करीब 30 प्रतिशत का सहयोग एडीबी से प्राप्त करने के लिए विभाग ने प्रस्ताव भेजा है।
सड़कों को फोर लेन और दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ किया जाएगा चौड़ा
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि इन सड़कों को मंजूरी मिल गई है। पीपीपी मोड पर बनाने की स्वीकृति मिली है। एडीबी से 30 प्रतिशत सहयोग लेकर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सात सड़कों की लागत 2612 करोड़ रुपए अनुमानित है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों को फोर लेन और दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ा कर मजबूत बनाया जाएगा। मार्गों की गुणवत्ता में सुधार भी किया जाएगा। सड़कें अलग-अलग लंबाई की हैं। प्रस्तावित सड़कें 40 से 120 किमी तक की हैं।
इन पथों को दिया जाएगा नया स्वरूप
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\