logo

झारखंड में 7.66 लाख परीक्षार्थी देंगे 10वीं–12वीं की बोर्ड परीक्षा, केंद्र तैयार

examination_hall3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में इस साल 7.66 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। मैट्रिक में 4,21,678 छात्र- छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इसे लेकर तयारियां जोरो से जारी है। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षार्थी समेत परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया है। इस साल राज्यभर में मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।गौरतलब है कि मौट्रिक-इंटर की 2024 बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने वाली है। जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी। 


मैट्रिक में सबसे ज्यादा गिरिडीह में परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा बताया गया है कि इस साल इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं मैट्रिक में सबसे ज्यादा गिरिडीह में 37,105 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इसके लिए 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, रांची के 100 परीक्षा केंद्रों में 35,278 छात्र-छात्रा और पलामू के 71 सेंटर पर 33,153 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में रांची के 57 परीक्षा केंद्रों में 41,603 परीक्षार्थी, पलामू के 37 केंद्रों में 29,756, गिरिडीह के 65 केंद्रों में 26,412, धनबाद के 92 केंद्रों में 26,102 और हजारीबाग के 56 केंद्रों में 25,688 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


अब ओएमआर सीट का इस्तेमाल नहीं
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ऑब्जेक्टव सवाल के लिए अब विद्यार्थियों को ओएमआर सीट नहीं दी जाएगी। ऑब्जेक्टव सवाल के जवाब अब आंसर सीट पर ही लिखना होगा। इसके साथ ही ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या और अंकों में बदलाव किया गया है।  2024 के मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 अंक के ऑब्जेक्टिव व 50 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। वहीं बचे 20 फीसदी अंक अंतरिम मुल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए दिए जाएंगे। वहीं 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें