logo

राहत : 24 घंटे में मिले 638 मरीज, एक्टिव मरीज की संख्या 5258

corona2.jpg

रांचीः


राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो गई है। सोमवार को राज्य में 638 मरीज मिले हैं। राहत वाली बात यह रही कि 1874 लोग ने महामारी को मात दी। वहीं एक मरीज मौत हुई। यह मरीज धनबाद का था। सोमवार दो जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं। 226 पूर्वी अधि सिंहभूम एवं 165 रांची में मिले हैं। 11 जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं, वहीं गिरिडीह, लातेहार व जामताड़ा में एक भी मरीज नहीं मिले है। राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5301 पर पहुंच गया है। 

सरकार की तरफ से मिला छूट 
इधर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में कई तरह की छूट का एलान किया है। गौरतलब है कि राज्य के 24 में से 17 जिलों में कक्षा 1 से लेकर विश्वविद्यालय तक में कक्षा चलाने की मंजूरी दी गई है। 7 जिले वैसे हैं जहां अभी 9वीं कक्षा से ऊपर के ही शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया गया है क्योंकि वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। इसके अलावा भी कई छूट मिली है।