logo

दूसरे चरण के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

जोीमपो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन दाखिल किया। 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 634 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है। नामांकन के अंतिम दिन 297 प्रत्याशियों के द्वारा पर्चा भरा गया। आज सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, नामांकन वापसी की तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है। नामांकन वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी। 


किस सीट पर कितना हुआ नामांकन
दूसरे और अंतिम चरण में होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल नामांकन में सर्वाधिक नॉमिनेशन धनवार और बोकारो सीट पर हुआ है। जहां 27-27 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया। आंकड़ों के मुताबिक राजमहल में 15, बोरियो में 16, बरहेट में 11, लिट्टीपाड़ा में 10, पाकुड़ में 21, महेशपुर में 18, शिकारीपाड़ा में 13, नाला में 21, जामताड़ा में 19 दुमका में 14, जामा में 17, जरमुंडी में 19, मधुपुर में 18, सारठ में 18, देवघर में 08,पोरैयाहाट में 13, गोड्डा में 21, महागामा में 13,रामगढ़ में 18, मांडू में 21,धनबार में 27, बगोदर में 19, जमुआ में 12, गांडेय में 17, गिरिडीह में 17, डुमरी में 13, गोमिया में 21, बेरमो में 18, बोकारो में 27, चंदनकियारी में 12, सिंदरी में 10, निरसा में 11,धनबाद में 19, झरिया में 12, टुंडी में 24, बाघमारा में 13, सिल्ली में 16 और खिजरी में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

Tags - Jharkhand Assembly Elections Jharkhand Elections Nominations Jharkhand Elections in Jharkhand Second Phase 634 Nominations Jharkhand