logo

Jharkhand : झरिया के अग्नि प्रभावित इलाकों से हटाए जाएंगे 60 हजार लोग

unnamed1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के झरिया में कई दशकों से धधक रही आग के बीच लाखों लोगों की जिंदगियां खतरे में है। अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान वाले बेहद खतरनाक इलाके में रह रहे लगभग 60 हजार लोगों को हटाया जाएगा। आगामी तीन महीनों के भीतर सुरक्षित जगहों पर इन्हें शिफ्ट किया जाएगा 

टाइम फ्रेम के अंदर टास्क पूरा करने का निर्देश

 केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस इलाके में कोयले का खनन करने वाली कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और जिला प्रशासन के अफसरों को तीन महीने के टाइम फ्रेम के अंदर यह टास्क पूरा करने का निर्देश दिया है। झरिया कोयलांचल में 70 ऐसी साइट चिन्हित की गई है, जहां जमीन के भीतर मौजूद कोयले में लगी आग बेहद खतरनाक रूप ले चुकी है। आए दिन जमीन धंसने के हादसे हो रहे हैं।