द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के बेरोजगार युवा एक बार फिर सड़क पर हैं. 60 / 40 नाय चलतो नारों के साथ युवाओं ने संथाल परगना बंद का आह्वान किया है. जिसका असर भी संथाल के 6 जिलों में देखने को मिला. बंद का सबसे ज्यादा असर दुमका और साहेबगंज में देखने को मिला जहाँ सड़क पर हजारों की संख्या में छात्र सुबह 6 बजे ही उतर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंद को सफल बनाने में लग गए, गोड्डा और पाकुड़ में भी बंद का असर दिखा लेकिन देवघर में बंद का असर थोड़ा कम दिखा। अब आइये आपको डिटेल से बताते हैं कहाँ बंद का कितना असर रहा।
झामुमो के गढ़ में बंदी
दुमका झारखंड की उपराजधानी है और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का गढ़ भी माना जाता है लेकिन 60 /40 नियोजन नीति के खिलाफ सबसे अधिक आक्रोश यहीं देखने को मिला। बस स्टैंड से एक भी गाड़ियां नहीं खुली, सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें बंद रही. युवाओं का कई ग्रुप मोटरसाइकिल से घूम - घूमकर बंद को सफल बनाते रहे. वैसे तो सड़क पर उतरे सभी युवा नेतृत्वकर्ता ही थे लेकिन दुमका में मुख्य रूप से श्याम देव हेम्ब्रम, राजीव बास्की और राजेंद्र मुर्मू नेतृत्व करते दिखे। इससे पहले पिछले 25 मार्च को दुमका में इन्ही युवाओं ने झारखण्ड के दो विधायक लोबिन हेम्ब्रम और विनोद सिंह को छोड़कर सभी विधायकों का पुतला फूंका था. अब छात्र कह रहे हैं कि अगर 60 / 40 की नियोजन नीति वापस नहीं होती है तो दुमका दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को काला झंडा दिखाएंगे।
साहेबगंज वो जिला है जहाँ के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक चुनकर आते हैं। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार और 60 / 40 वाली नीति के खिलाफ युवाओं का गुस्सा देखने को मिला। यही वजह है कि सुबह छह बजे से ही साहेबगंज कॉलेज के करीब एक हजार छात्र सड़क पर दिखे। दुकानें बंद रही और गाड़ियां नहीं चली. छात्रों ने पांच जगह रोड जाम किया था - टमटम स्टैंड, सुभाष चौक , पूर्वी फाटक , काटरगंज , ग्रीन होटल चौक। ताकि बंद का व्यापक असर देखने को मिले।
गोड्डा में भी बंद का असर सुबह से ही देखने को मिला। करीब ढाई सौ छात्रों ने कारगिल चौक को सुबह साढ़े सात बजे से ही जाम कर दिया। जिससे गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया. छात्रों का एक गुट गोड्डा कॉलेज से निकला और सभी दुकानें बंद करवाते हुए कारगिल चौक तक पहुंचे। दोपहर बाद सभी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया.
पाकुड़ में भी बंद का काफी असर देखने को मिला। सुबह से ही छात्रों का एक समूह बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर दिखा। दोपहर के बाद सभी को हिरासत में लेकर नगर थाना में रखा गया. पाकुड़ शहर के अलावे लिट्टीपाड़ा, महेशपुर , अमड़ापाड़ा में भी असर देखने को मिला। देवघर में बंद का असर थोड़ा कम देखने को मिला। सुबह टॉवर चौक पर कुछ छात्र प्रदर्शन करते दिखे।